280+ Instagram Bio Shayari in Hindi – Attitude, Love & Stylish Instagram Bios

नमस्कार दोस्तों! आज हम आपके लिए Instagram Bio Shayari पेश कर रहे हैं। यहाँ आपको इंस्टाग्राम बायो शायरी, shayari bio for Instagram, और attitude & love Shayari bios मिलेंगे, जो आपकी प्रोफाइल को खास और आकर्षक बना देंगे।

अगर आप भी शायरी के शौकीन हैं, तो अपनी Instagram प्रोफाइल में Shayari Bio जरूर डालें। यदि आपको कोई आइडिया नहीं मिल रहा है, तो हमारा यह पोस्ट पूरा जरूर पढ़ें। हमने यहाँ आपके लिए बेस्ट Instagram Bio Shayari एकत्रित की हैं।

आप इनमें से कोई भी bio सीधे कॉपी कर सकते हैं और अपनी Instagram प्रोफाइल में आसानी से जोड़ सकते हैं। साथ ही, आप इन्हें अपने Instagram पोस्ट और स्टोरी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Instagram Bio Shayari

आदते बूरी नही शोक ऊचे हैं वर्ना
किसी ख्वाब की इतनी ओकात नहीं
कि हम देखें ओर पूरा ना हो 😎

रास्ते मुश्किल हैं ⚡
पर हम मंजिल जरूर पायेंगे
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैं
इसे भी जरूर हरायेंगे 😎

हमारी काबिलियत
क्या परखोगे साहब
छोटी सी उम्र में
हजारों दिल जीत रखें हैं ♥

सभी अपनी जिंदगी के हीरो होते है 🕶
बस कुछ लोगो की
फिल्मे Release नहीं होती 😇

अपनी कहानी के लेखक
हम खुद हैं 🖤
जो इच्छा कहती है लिख देते है ✍

मैं जिंदगी के हर फैसले
खुद लेता हूं
जिन रिश्तों में
इज्ज़त ना हो वो रिश्ता तोड़ देता हूं 💀

प्यार से बात करोगे तो
प्यार ही पाओगे अगर
अकड़ के बात की तो
मेरी block list में नजर आओगे 🥰

अपना कोई क्या बिगाड़ सकता है
अपनी तो क़िस्मत ही उसने लिखी है
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता 🙏

Shayari Bio For Instagram

दिल में बसते हैं सपने 😍
आँखों में बसी है चाहतें ❤

मंजिलें तो मिल जाएंगी
मगर राहों का मजा ही कुछ और है🚶‍♂🌄

जिन्दगी अपनी है तो
अंदाज भी अपना ही होगा न 👑

आशिक हूँ दिल का
मोहब्बत से नहीं डरता 💖🔥

हम दुनिया से अलग नहीं
हमारी दुनिया ही अलग है 😇

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ❤‍🔥

हम नही पहचानते उनको
दौलत का घमंड होता जिनको 😈

खुद को Special समझे क्योंकि
भगवान कुछ भी यूंही नहीं बनाता 😇

आग लगाना मेरे फितरत में नहीं हैं
मेरी सादगी से लोग जले तो मेरा क्या कसूर 🙂

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है 👑

वक्त से पहले हादसों से लड़ा हूं
मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूं ❤‍🔥

Instagram Bio Shayari Attitude

हम न बदलेंगे वक़्त की
रफ़्तार के साथ
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा 😎

एक ही दिन में पढ़ ना पाओगे मुझे
मैंने खुद को लिखने में
कई साल लगाए है 🔥

इतने अमीर तो नहीं
कि सब कुछ खरीद लें
पर इतने गरीब भी नहीं हुए
कि खुद का स्वाभिमान ही बेंच दें 😈

इधर बात ना बने
तो उधर Try मारते है
हम Kamine है जानेमन हार कहाँ मानते हैं 😎

किसी को देखकर जाला नही
और किसी के आगे झुका नही
बस यही पहचान है अपनी ♥

बुरे हालातों में और परेशान ना कर
अगर इश्क़ करना है तो
ठीक से कर वरना ये एहसान न कर 🥲

वो जिगर ही नहीं जिसमे दम न हो
बेटा अगर तू बदमाश है
तो हम भी सरीफ नहीं 😈

जिस तरह हर सवाल का
जवाब नहीं होता
उसी तरह
हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता 👑

Cute Instagram Bio Shayari

हर लम्हा जी लो
जैसे आखिरी हो
क्योंकि लौट कर
वो पल नहीं आते ❤

सुकून ढूंढिए जनाब
जिंदगी की जरूरतें
कभी खत्म नहीं होंगी 😊

हम जैसे सिरफिरे ही
इतिहास रचते हैं
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं 🖤

अकेला जीना है अकेला मरना है
भाड़ में जाए दुनिया
मुझे क्या करना है 🙂

किस्मत का तो पता नहीं
लेकिन…..😎
बाजिया एक दिन जरूर पलट देंगे ⚡

तुम बस मुस्कुराया करो
मेरी जान क्युकी
तुम्हारी स्माइल में ही
तोह मेरी जान बस्ती है 🥰

बादशाह नहीं
बाजीगर कहते है हमें
क्युकी झुकना हमारे खून में नहीं 👑

कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैं
कोई निखर जाता हैं 🖤
कोई बिखर जाता हैं 🥀

इंस्टाग्राम बायो शायरी Love

अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब
लगा लेते है जब तुम्हारा नाम
सुन कर हम मुस्कुरा देते हैं 🥰

जिसे निभा ना सके
हम ऐसा कभी वादा नही करते
हम अपनी बातें अपनी
औकात से ज्यादा नही करते 😇

दिल में प्यार होठों पर
इकरार लिए बैठे हैं
तुम आओ तो थोड़ी सी मोहब्बत कर लें
आँखों में इंतज़ार लिए बैठे हैं 😍

तुम मानो या ना मानो
लेकिन जो मोहब्बत तुमसे की है
वो ना किसी से की थी और ना करेंगे 🥰

जिंदगी मिलेगी दुबारा की नही
पता नही पर तुम मिलो हर बार
यही दुआ हम दिन रात करते हैं 💕

न जाने इतना प्यार
कहां से आया है तुम्हारे लिये
की मेरा दिल भी
तुम्हारे खातिर मुझसे ही रूठ जाता है ♥

बहुत मिलेंगे हसीन चेहरे
दुनिया के इस बाजार में
वो मुकद्दर से मिलता है
जिसका #DiL खूबसूरत होता है 😇

अगर अपनी किस्मत लिखने का
जरा सा भी हक हो मुझे
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं✍ 💖

Attitude Shayari Bio For Instagram

बहुत खुश रहता हूँ
आजकल मै क्यूंकि
अब उम्मीद खुद से रखता हूँ
औरों से नही 🕶 ❤‍🔥

मैंने भी बदल दिए हैं
जिन्दगी के उसूल अब
जो याद करेगा सिर्फ वही याद रहेगा ☠

शांत रहना पसंद है हमें
अगर किसी ने
छेड़ा तो
उसे छोड़ते तक नही 🕶

जो भूल गए उन्हें भूल जाने दो
सब याद करेंगे
मतलब के दिन तो आने दो 😎

गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ
तभी मै रिश्ते आजकल कम रखता हूँ 😇

कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई
तुम बेटे इतने सारे और मैं
अकेला मचा रहा हूँ तबाही 🤩

ना घमंड रखता हूं
ना गुरुर रखता हूं
जिनसे मेरी बनती नहीं
मैं खुद को उनसे दूर रखता हूं 😊

माँ ने कहा था
कभी किसीका दिल मत तोडना
इसलिए हमने
दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा 😎

दोस्तों, इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ने के बाद आपको एक बेहतरीन Instagram Bio Shayari जरूर मिल गई होगी। अगर आपको यह Shayari bio पसंद आई हो, तो हमारी आपसे एक छोटी सी विनती है – इसे अपने दोस्तों और सोशल नेटवर्क पर शेयर जरूर करें।

Leave a Comment